Deepawali Celebration

Today, on the occasion of Deepawali, students of Bhartiya Vidya Mandir Uchcha Madhyamik Vidyalay Udhampur Nainsu displayed their art by making rangoli and diyas. Students of all classes participated in this competition with full enthusiasm and zeal. The program was inaugurated with Saraswati Vandana. On this occasion, students of the school participated in large numbers. Various types of attractive rangolis were made by the students. A lot of enthusiasm was seen among the students about making rangolis. Competition to make better rangolis than each other was clearly seen. All the rangolis were made based on themes with the help of teachers. Management committee members were present to inspect these rangolis. In which, as the chief guest, Mr. Shiv Kumar ji (President Bhartiya Vidya Mandir Uchcha Madhyamik Vidyalay Udhampur (Nainsu)), Mam Chand Mittal ji (District President Bhartiya Vidya Mandir Udhampur) on this occasion. School management committee members of Bhartiya Vidya Mandir Uchcha Madhyamik Vidyalay Udhampur, school staff members and senior citizens were also present. And the chief guest inspired the children and wished them Happy Diwali and told them that on this day when Shri Ram Chandra returned to Ayodhya after spending 14 years in exile, people welcomed him by lighting ghee lamps.

In the end, the school’s principal, Mrs. Renu Sharma, thanked all the guests and wished the students a Happy Diwali.

Hindi Diwas

Today, on the occasion of Hindi Day, September 14, an essay competition was organized among the students at the All India level as per every year under the Vidya Bharti Sanskriti Bodh Project in Sant Ishwar Bharti Vidya Mandir Higher Secondary School. In which all the students from fourth to 11th participated enthusiastically.

The topics of the essay competition were already given to the students by the education teachers as per the class. The main objective of this competition is to make us familiar with our great culture, historical importance, the character of the life of great men. All the children participated in this competition.

The children who will be in first, second and third place from each class will be honored by the school.From today, Hindi fortnight will be celebrated in the school for a week in which different activities like slogan, debate, poetry etc. will be presented in Hindi.

In the end, the Principal of the school, Mrs. Renu Sharma congratulated the children on the occasion of Hindi Diwas and told them why we celebrate Hindi Diwas and what is its importance. And she thanked Vidya Bharati on behalf of the school management committee, teachers and parents for organizing various activities for children from time to time which are essential for the development of children.

Jammu Kashmir and Ladakh UT State Level Sports Festival

Bhartiya Shiksha Samiti Jammu Kashmir and Ladakh UT State Level Sports Festival Athletics was organized from 21st September to 23rd September 2024 in which 162 boys and girls participated. In which the students of Bharatiya Vidya Mandir Higher Secondary School Udhampur won 9 gold medals, 9 silver medals and 7 bronze medals in various events.

North zone level Sports event

35th Vidya Bharti North zone level Sports event kabaddi, volleyball ,Karate and weight lifting tournament organised at Nand lal Geeta Bhartiya Vidya Mandir Tepla in Ambala haryana.

Rohit Kumar (BVMHSSUdhampurNainsu) won second position in weight lifting competition.

अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता

दिनांक : 5 सितंबर 2024

आज 5 सितंबर 2024 को भारतीय विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल उधमपुर नैनसू में अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यालय के सभी आचार्यो ने भाग लिया।

रक्षाबंधन त्योहार

आज संत ईश्वर भारती विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल उधमपुर (नैनसु) की छात्राओं ने रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर बट्टल बालियाँ उधमपुर स्थित 187 बटालियन के सीआरपीएफ कैंप में जाकर मातृभूमि की रक्षा के लिए घर से दूर रह रहे सीआरपीएफ जवानों की कलाई पर राखियाँ बांधीं।

इस विशेष अवसर पर 187 बटालियन सीआरपीएफ उधमपुर के कमांडेंट मोहम्मद साजिद भी उपस्थित थे। छात्राओं ने कमांडेंट, सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों के माथे पर तिलक लगाकर और आरती की, जिससे वातावरण में खुशी का माहौल बन गया। बहादुर जवानों ने इस हार्दिक भावना के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें प्रोत्साहन मिला, यह जानकर कि देश उनका साथ देता है।

छात्राओं की इस नेक पहल ने सीआरपीएफ जवानों के दिलों को छू लिया है, उन्हें याद दिलाया कि देश की रक्षा के अपने कर्तव्य में वे अकेले नहीं हैं।

ATL MARATHON 2023-24

Partap Singh
Teacher Certificate

Date- March 30, 2024

Congratulations on successfully guiding the students and completing the program for 2023-24. We sincerely appreciate your valuable contributions to the student learning and the program.

We wish all the best to your student teams and are hopeful that with your guidance they will continue to learn new things, innovate and make this world a better place.

Thank you

ATL SCHOOL OF THE MONTH APRIL 2024

Our School selected ATL of the Month April 2024

#NITIAayog

#atlaim

#Innovative

Learnt various new skills in ATL

Students of Sant Ishwar BVM higher secondary school Udhampur (Nainsoo) performed various experiments / projects and learnt various new skills in ATL.

These labs provide a conducive environment for young minds to explore, ideate, and prototype, fostering a culture of innovation right from the grassroots level as per national Education Policy 2020.

10th JKBOSE Result

Result announced of students parliament

Date : 30th May 2024

Today, on 30th May 2024, Bhartiya Vidya Mandir Higher Secondary School Udhampur Nainsu announced the result of students parliament after Saraswati Vandana in the Vandana Sabha.

In which class XI student Vansh Sharma was selected as Prime Minister, Rahul Kumar for President and Prachi as Speaker of the parliament. Many departments were created in this student parliament in which different children were given different responsibilities. After the results declaration, the children were decorated with honors by the Principal of the school and the Incharge Teachers.

The elected Prime Minister of the Student Parliament expressed his views and thanked all the students who voted in his favor. He also expressed his happiness and said that I and my team will continue to work for the growth of the school. In the end, the Principal congratulated all the children.

Tree plantation campaign

Tree plantation campaign was organized at Sant Ishwar Bharatiya Vidya Mandir Higher Secondary School Udhampur (Nainsu). The program was organized under the chairmanship of Sh. Shiv Kumar Sharma ji (President Bhartiya Vidya Mandir Higher Secondary school Udhampur). District President Sh. Mam Chand ji is a member of the school management committee and school principal Smt. Renu Sharma were also present in this program. The chief guest of the program was Smt. Saloni Rai Ji, District Development Commissioner Udhampur.

The children welcomed the chief guest, DC Smt Saloni Rai ji, members of the school management committee, teachers of the school and the children planted trees in the school and took an oath that we all will protect the environment.

Udhampur District Development Commissioner Smt. Saloni Rai ji said that we all have to plant trees and keep our environment neat and clean so that we can give this invaluable heritage to our coming generations so that the coming generations can also live a happy life. He said that school children also participated in this program and presented debates and poems on environment, which I liked very much.

In the end, President of the School Management Committee, Sh. Shiv Kumar Sharma ji thanked the guests on behalf of the School’s Management Committee, the teachers and the Bhartiya Shiksha Samiti Jammu Kashmir and Ladakh UT.

वृक्ष पूजन

दिनांक : 28.8.2024

भारतीय विद्या मंदिर उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय उधमपुर नैनसू में प्रकृति वंदन के उपलक्ष्य पर आज अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा वृक्षों का पूजन किया गया। तथा बच्चों को वृक्षों को बचाने तथा उनकी सेवा के लिए बताया गया ।

सभी अध्यापकों तथा बच्चों ने अपने अपने घरों में भी अपने अभिभावकों के साथ पेड़ों की पूजा की।
यह कार्यक्रम विद्यालय में पूरे सप्ताह चलेगा।

35वें प्रांतीय स्तर पर खेलकूद का समापन समारोह

संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर में भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर विद्या भारती द्वारा आयोजित 35वें प्रांतीय स्तर पर खेलकूद का समापन समारोह था ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगदीशप्रसाद सागर जी (retired principal senior sec. school Delhi ),श्री हरि भूषण जी (महामंत्री भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर )प्रभारी श्री विजय कुमार जी ,विद्यालय अध्यक्ष श्री शिव कुमार शर्मा जी ,श्री कुलदीप सिंह जी ( खेलकूद संयोजक ), श्री कुलवंत सिंह ( coordinator)और प्रबंध समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे ।

National Anthem Singing Competition 2024

National Anthem Singing Competition 2024 organized by Department of Information & Public Relations (DIPR), Jammu & Kashmir in which students of Bharatiya Vidya Mandir Higher Secondary School Udhampur participated in the group category and secured 3rd position in Jammu Division.

CRAFT DEMONSTRATION AWARENESS PROGRAM CONCULDE

Organised by : Handicrafts Service Udhampur

OFFICE OF THE DEVELOPMENT COMMISSIONER (Handicrafts)

MINISTRY OF TEXTILE, GOVERNMENT OF INDIA

A SKILL DEVELOPMENT PROGRAM OF NEP 2020, was started in the shape of three day long WORKSHOP for making of HANDICRAFTS which was Inaugurated by Swati Matura (Assistant Director HANDICRAFTS) in Sant Ishwar BVM HR. SEC. SCHOOL UDH. NAINSU.Students and teacher’s enthusiastically learned various CRAFTS from the EXPERT TRAINERS.

RASE-2024 National Conference

Congratulations to everyone who participated in the RASE-2024 National Conference in Srinagar. Our ATL students from BVM Hiranagar,BVM UDHAMPUR,BVM DADWARA,BVM BHADERWAH ,BVM AMPHALLA,BVM RAMBAN along with their mentor, showcased their models and represented the Bhartiya Shiksha Samiti J&K ,Vidya Bharti.

विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन

दिनांक : 15 जून 2024

आज दिनांक 15 जून 2024 को भारतीय विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नैन्सू उधमपुर में विज्ञान प्रयोगशाला (भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान) का उद्घाटन विजय सिंह नड्डा जी (संगठन मंत्री विद्या भारती उत्तर क्षेत्र) के कर कमलों द्वारा किया गया। यह एक ही समय में दो प्रयोगशालाओं का उद्घाटन था, भारतीय विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैन्सू उधमपुर एवं भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय भद्रवाह। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ विभिन्न प्रस्तुतियां दी। उद्घाटन समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, वेद भूषण जी (अध्यक्ष बीएसएस जेएंडके), श्री सुनील देशपांडे जी (अध्यक्ष हम चैरिटेबल ट्रस्ट), श्री जयंती पित्रे (चार्टर्ड अकाउंटेंट हम ट्रस्ट), श्री आनंद पाठक (ट्रस्टी, हम ट्रस्ट), श्री सतीश मित्तल जी (उपाध्यक्ष बीएसएस जेएंडके लद्दाख यूटी), श्री प्यारी लाल पंडित (कोषाध्यक्ष बीएसएस जेके और लद्दाख यूटी), श्री इंदु भूषण जी (सदस्य प्रांत समिति), शिव कुमार जी (स्कूल के अध्यक्ष), श्री प्रदीप सिंह जी (प्रधानाचार्य बीवीएम रामबन), समीर कृष्ण सप्रू (कार्यालय मंत्री बीएसएस जेके), माम चंद जी (स्कूल के कोषाध्यक्ष), अनिल खजूरिया जी (स्कूल के सचिव) और अभिभावक। श्री विजय सिंह नड्डा जी ने स्कूल के प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और सहयोग और समर्थन के लिए हम ट्रस्ट के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया। श्री सुनील देशपांडे जी ने भी स्कूल प्रबंधन को बहुत जल्द स्कूल के लिए सौर पैनल स्थापित करने का आश्वासन दिया और स्कूल के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए श्रीमान वेद भूषण जी (अध्यक्ष भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर) ने हम ट्रस्ट का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम ट्रस्ट द्वारा लगातार विज्ञान प्रयोगशालाओं का उद्घाटन अपने प्रांत में चल रहा है और आज दो विद्यालयों ई- उद्घाटन सफलतापूर्वक किया गया। इसी के साथ भारतीय शिक्षा समिति टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य कर रही है और निरंतर इसी तरह से करती रहेगी उन्होंने विद्यालय की सभी व्यवस्था टोली को भी धन्यवाद दिया।

विज्ञान प्रयोगशालाओं का ई-उद्घाटन किया गया, जिसमें अच्युत महाजन और आशीष सपोलिया की निरंतर सहभागिता रही। दोनों विद्यार्थी भारतीय विद्या मंदिर डडवाड़ा के छात्र है। इन दोनों विद्यार्थियों ने पूर्व में भी भारतीय विद्या मंदिर के तीन विद्यालयों की विज्ञान प्रयोगशालाओं का ई- उद्घाटन किया था।

The Annual Result ( In English )

Date- March 30, 2024

Today, on March 30, 2024, the annual result was declared at Bhartiya Vidya Mandir Higher Secondary School, Udhampur Nainsoo.

Before the announcement of the results, the students paid obeisance to the school and after that the school principal welcomed the parents and wished them all the best for the annual results of their children.

Sweets were distributed to the students securing first, second and third positions.

In class VI, Saanvi Sharma got first position, Nivika Sharma got second position and Navneet Goswami got third position.

In class seventh, Saras Sharma got first position, Maanvi Thakur got second position and Ayush Sharma got third position.

In class 9th, Mridul Khajuria got first position, Kanushi Sharma got second position and Niharika Sharma got third position.

All the students of the school secured good positions in their respective classes. The teachers distributed report cards among the children and wished the children all the best.

All the parents were satisfied with the achievements of their children.

In the end, the Principal of the school, Mrs. Renu Sharma presented the topic of new education policy before the parents and all the parents appreciated the school after the declaration of examination results and also took advantage of giving full support to the school. To cooperate for the session. Thanked him and told him that the new school session would start from 2nd April 2024.

वार्षिक परिणाम घोषित ( हिन्दी में )

दिनांक – March 30, 2024

परिणामों की घोषणा से पूर्व विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय वंदना की गई तथा उसके पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या ने अभिभावकों का स्वागत किया तथा उन्हें उनके बच्चों के वार्षिक परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को sweets बांटी गई।

कक्षा छठी में सानवी शर्मा ने प्रथम स्थान, निविका शर्मा ने द्वितीय स्थान और नवनीत गोस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा सातवीं में सरस ने सरस शर्मा ने प्रथम स्थान ,मानवी ठाकुर ने द्वितीय स्थान तथा तृतीय आयुष शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा नवमी में मृदुल खजूरिया ने प्रथम स्थान ,कनुषी शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा निहारिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी कक्षाओं में अच्छा स्थान प्राप्त किया। अध्यापकों द्वारा report card बच्चों में बांटे गए और बच्चों को शुभकामनाएं दी।

सभी अभिभावक अपने बच्चों की उपलब्धियों से संतुष्ट थे।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु शर्मा जी ने अभिभावकों के समक्ष नई शिक्षा नीति का विषय रखा तथा सभी अभिभावकों ने परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय सराहना की तथा विद्यालय को पूर्ण सहयोग देने का फायदा भी किया।को सत्र के लिए सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया तथा उन्हें बताया कि विद्यालय का नया सत्र 2 अप्रैल से शुरू होगा।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

दिनांक – 22-1-24

आज( 22.1.24) संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल उधमपुर( नैनसू) में आज के पावन पर्व

(अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा) के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बच्चों द्वारा प्रभु राम जी की वेशभूषा में भजन की प्रस्तुति की।

तथा विद्यालय में श्री प्रभु राम जी की आरती ,की गई और बच्चों ने भजनों पर नृत्य किया ।

उसके उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु शर्मा जी , अध्यापक, अभिभावक और छात्र व छात्राओं ने रघुनाथ मंदिर उधमपुर (देविका तट) में अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा। सभी ने भजनों और जय श्रीराम जय घोष से राम लला जी के विराजमान होने के इस मनमोहक दृश्य के साक्षी बने।

कार्यक्रम के अन्त में सभी ने मंदिर में प्रशाद ग्रहन किया ।और सभी ने अपने घरों में घी के दीपक जगाकर प्रभु राम जी का स्वागत किया तथाघरों में प्रशाद बनाकर बाँटा।

75वां गणतंत्र दिवस

दिनांक – 26-01-2024

दिन – शुक्रवार

आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें भारतीय विद्या मंदिर विद्यालय के मंत्री श्रीमान अनिल कुमार जी और विशिष्ट अतिथि मीनाक्षी गुप्ता द्वारा तिरंगा झंडा फहरा कर सलामी दी गई। जिसमें विद्यालय के आचार्य , बच्चे तथा अभिभावक शामिल रहे ।

🌹उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वंदना की।

🌹बच्चों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर देशभक्ति गीत ,नृत्य ,कविता ,नाटक आदि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

🌹कार्यक्रम को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे कि बच्चों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

🌹विद्यालय से छात्र और छात्राओं ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज उधमपुर में भी परेड में भाग लिया ।

🌹कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और “भारत माता की जय “का जयघोष लगाते हुए बच्चों में देश के प्रति नया उत्साह और उमंग भरते हुए कहा कि हमें यह पर्व केवल आज के दिन ही नहीं बल्कि प्रतिदिन मनाना चाहिए तथा उन अमर बलिदानियों को याद करना चाहिए ।जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और उन्हें याद करके अपने जीवन में उनकी कही गई बातों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

🌹हम सब इस देश की रक्षा तभी कर सकते हैं ,जब हम देश के पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे ।आचार्य ही देश के सच्चे सूत्रधार होते हैं ,आचार्य ही बच्चों में ऐसे गुणों का विकास कर सकते हैं ,जिसके द्वारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है तथा वह परम वैभव को प्राप्त कर सकता है ।इसलिए अच्छी शिक्षा और संस्कारों को अपने व्यवहार में लाएं क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश की नीव है ।

🌹हमारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है , इसलिए हम सभी मिलकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करके तथा भरपूर परिश्रम करके इसे विश्व गुरु बनाने का प्रण करेंगे।

🌹अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा जी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया कि उन्होंने इतने अच्छे विचार बच्चों को बताएं तथा बच्चों को भी आग्रह किया कि वह मुख्य अतिथि द्वारा बताई गई अच्छी बातों का अनुसरण करेंगे।

भारत माता की जय ।

संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर ।

धन्यवाद।

गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस

दिनांक- 28-11-2-2023

दिन- मंगलवार

आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर नैनसू में गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि माननीय सुरजीत सिंह जी (गुरु तेग़ बहादुर गुरुद्वारा के भाई जी/ उधमपुर डीजीपीसी सचिव ) थे ।

कार्यक्रम का शुभ आरंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।उसके उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरुनानक देव जी के बारे में कविता ,दोहो और debate के द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये ।

विधालय में आये हुए अतिथि जी ने सबसे पहले बच्चों को Guru Nanak Dev जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी और फिर बच्चों और हम सब का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि Guru Nanak Dev जी का जन्म जिस स्थान में हुआ अब वह Pakistan में हैं उन्होंने बताया कि जब संसार में किसी बच्चे का जन्म होता है तो वह रोते हुए जन्म लेता है लेकिन Guru Nanak Dev जी का जन्म जब हुआ तो वह हँस रहे थे ये सब देखकर सब आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने ये सोचा कि ये बालक कोई साधारण बालक नहीं है

Guru Nanak Dev के गुरु का नाम पंडित हरिदयाल जी था ।

उन्होंने बच्चों को बताया कि गुरूद्वारे में लंगर की शुरुआत Guru Nanak Dev जी द्वारा केवल 20 रुपये से शुरू की गई थी जो आज हर एक गुरुद्वारे में चल रही हैं। ऐसा कोई भी धार्मिक स्थान नहीं है जहाँ Guru Nanak Dev जी नहीं गए थे । उन्होंने बताया कि गुरुनानक Dev जी ने माताओं और बहनों को भी बहुत बड़ा सत्कार दिया है और कहा कि हमे अपने माता पिता की सेवा करनी चाहिए और गुरुओ का भी समान करना चाहिए।

हम सबको उन्होंने बताया कि परमात्मा ने हमें इंसान का जन्म देकर इसलिए संसार में भेजा है ताकि हम अच्छे कर्म करें और सबका भला करें । जो हमारे मन में हो वही हमारी जुवान पर भी होना चाहिए। इसी के साथ एक बार फिर उन्होंने Guru Nanak Dev जी के प्रकाश उत्सव की बधाई देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया ।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रेणु शर्मा जी ने विद्यालय में आए हुए हैं अतिथि जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि आपने अपना क़ीमती समय हमारे बच्चों को दिया और अपने शब्दों से हमारे बच्चों का मार्गदर्शन किया और कहा कि हम सभी गुरु नानक जी की शिक्षाओं पर चलें और अपने जीवन में इनके द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करें।।

Deepawali Celebration

On the occasion of Deepawali many programs were organised at Bhartiya Vidya Mandir High school Udhampur. The program was started with the lightening of Lamp and reciting of Saraswati Vandana By Sh. Mam Chand Mittal Ji(treasurer) Management Committee,and School Principal Smt. Renu Sharma ji . This programm includes Debate, Poem, Rangoli Making, Card Making, Diya Making etc. students showed their skills in different activities. Students from Nursery to 10th classes participated and made attractive Rangoli by using waste material, colours etc. in the end of the programme Principal gave wishes to all students and staff. Principal said that we should celebrate our diwali pollution free. We should not use more crackers, because it pollutes our environment birds, animals and insect etc. we should not use plastic as well as china made things. A Rally was organised in Gole Market city to create the awareness pollution free Diwali among the People and Society.

Investiture Ceremony

Today, on 21 October 2023, a investiture ceremony was organized in the school at Bharatiya Vidya Mandir High School Nainsoo Udhampur. Sh. Balwan Singh(ZPEO & Dy.Director of Youth Hostel Association of India ) was the chief guest in this function and Sh. Mam Chand ji( Akal Vidya Sambagh President & treasurer of the school management committee) was the special guest in this program.

The program started with the lighting of the lamp by the chief guest. The ceremony was in honor of the students who have been elected for the school Parliament . All the students received their decorations and honors from the guests and the school Principal. All the students took an oath that they will do the school work with full devotion. The students presented their views regarding the duties assigned to them. Sh.Balwan Singh ji shared his knowledge about the functioning of the Parliament and also blessed the students and also appreciated the work of the school. Shri Mam Chand ji also congratulated and blessed the students on their achievements. Finally the Principal of the school Thanked all the guests and wished blessings and good luck to the students for further success in the future.

The Principal and staff of the school thanked Vidya Bharti for providing such types of opportunities which help in the all round development of the students.

Gyan Vigan Mela

Today on 21st of October 2023 at Sant Ishwar Bhartiya Vidya Mandir High School Nainsu Udhampur celebrated Gyan Vigan Mela from class 1st to 3rd.Students of the school participated with full enthusiasm and zeal in this event equally. The main focus of the program was on new education policy. Students present their models, Performed their experiments and take part in debates and poems

Students shares their little and creative thought on Swachta, good habits , traffic lights and importance of environment. Teachers also gave proper guidance and support to little children so that students enjoy and learnt a lot from these activity.

Principal of the school also gave best wishes and boosted the courage of the students and wished them good luck and encourage them for this wonder full event.

यूथ कॉन्क्लेव कार्यक्रम

भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल, उधमपुर के 3 छात्र (सीएसआईआर) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटिव मेडिसिन जम्मू द्वारा आयोजित यूथ कॉन्क्लेव कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं, जो 16 से 17 सितंबर 2023 तक चलेगा, हमारे स्कूल के छात्रों ने एक प्रोजेक्ट बनाया है जिसमें हमारे घर में गैस सिलेंडर खत्म हो जाता है और हमें कभी-कभी पता ही नहीं चलता। इसके लिए एक स्मार्ट अलर्ट अलार्म लगाया गया है, जिसके जरिए यह हमारे मोबाइल पर गैस सिलेंडर खत्म होने का मैसेज भी भेज सकता है।

ज्ञान विज्ञान मेला

दिनांक – 15 -09-2023

दिन -शुक्रवार

भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर नैनसू में ज्ञान विज्ञान मेला विद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया । जिसका आयोजन विद्यालय के अध्यापकों द्वारा विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ।

🌹इस ज्ञान विज्ञान मेले में विद्यालय के कक्षा चौथी से कक्षा दसवी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

🌹विद्यार्थियों को निम्नलिखित भागों में विभाजित किया गया था ।

शिशु वर्ग

वाल वर्ग

किशोर वर्ग

🌹 ज्ञान विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने maths ,science और computer पर आधारित model प्रस्तुत किए और विद्यार्थियों ने model के बारे में विस्तार से बताया।

🌹 बच्चो में quiz competition करवाया गया जिसमें अध्यापक के द्वारा बच्चों से उनके विषय के अनुसार प्रश्न पूछे गए।

🌹 बच्चों के द्वारा अलग अलग experiments और debate भी प्रस्तुत की गई।

🌹इसके उपरांत विद्यालय में संस्कृति ज्ञान परीक्षा के आधार पर शिशु वर्ग , बाल वर्ग और किशोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न मंच का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यालय के आचार्यों ने विद्यार्थियों से उनके विषय पर आधारित प्रश्न पूछे और बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

🌹18 -09-2023 को यह प्रतियोगिता sankul level पर होगी और जो विद्यार्थी प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान पर आयेगे वह विद्यार्थी प्रांत स्तर पर जाएंगे।

Krinshna Janamasthmi

Date: 06 -09-2023

Day: Wednesday

Bhartiya Vidya Mandir High School Udhampur (Nainsu) celebrated Janmashtami with great zeal and zest in the School premises, wherein students presented colourful singing and dance performances highlighting the life of Lord Krishna. All the kids of Pre-Primary & Primary wing were beautifully attired as little Krishna and Radha.

Enhancing the significance of celebrating important days, a function was organized to mark the birthday of Lord Krishna at Bhartiya Vidya Mandir High School Udhampur Nainsu. The celebration consisted of mirthful performances by the students and staff members of middle wing including dances, enactments, Bhajan recitation etc.

Principal Smt. Renu Sharma encouraged the students for their laudable performances and wished all Happy Janamashtmi.

शिक्षक दिवस

दिनांक – 05 -09-2023

दिन -मंगलवार

आज संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर नैनसू में शिक्षक दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया । विद्यालय के विद्यार्थियों और आचार्यों ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि दी गई ।

🌹उसके वाद बच्चो ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए।

🌹 बच्चों ने शिक्षक दिवस पर रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें कविताएँ, गीत और नृत्य आदि थे।

🌹उसके बाद विद्यालय में अखिल भारतीय की तरफ़ से से शिक्षकों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका विषय था विश्व पटल पर बढ़ता भारत का प्रभाव।

🌹इस निबंध प्रतियोगिता में मुल्यांकन करवाकर श्रेष्ठतम ग्यारा निबंध अखिल भारतीय स्तर पर पुरस्कृत होंगे।

प्रथम पुरस्कार – Rs 5100

द्वितीय पुरस्कार- Rs 3100

तृतीय पुरस्कार -Rs 2500

चतुर्थ पुरस्कार – Rs 2100

पंचम पुरस्कार – Rs 1500

तथा छः प्रोत्साहन पुरस्कार प्रत्येक 11 00 रुपया होगा।

निबंध विद्या भारती में बेजे जाएंगे।

अंत में विद्यालय के अध्यापकों ने भी शिक्षण दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु शर्मा जी ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में एक शिक्षक की बहुत बड़ी भूमिकाहोती है बच्चों को शिक्षक के द्वारा दी गई हर एक सीख को अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए।

धन्यवाद

Raksha Bandhan festival with soldiers

Date 31-08-2023

Day- Thursday

On the holy festival of Raksha Bandhan, the students of Sant Eshwar, Bharatiya Vidya Mandir High School, Udhampur Nainsu went to the Central Reserve Police Force Battal Ballian (CRPF Camp) 187Bn. Udhampur celebrated this holy festival with great enthusiasm.

The children and teachers were greatly welcomed by the highest officer of 187 Corps, C.R.P.F Commandant and other soldiers. Everyone praised the patriotic song presented by the students. Honorable Karim Muhammad Sajid(Commandant CRPF), the highest officer of the corps, while thanking the Principal of the school, said that he was very happy that such values and feeling of patriotism were inculcated in the children in the school.

He said that we are never able to celebrate every festival with our family. Today the children came and fulfilled the absence of the family. They also said that if the school needs any kind of help, we will be with the school all the time. Guiding the children, he said that many are the heritage of the country; they are the future of the country to come. Wishing the children to work hard and make a bright future, thanked everyone.

34वा उतर क्षेत्रीय वॉलीबाल खेलकूद

दिनांक 27-08-2023

दिन – रविवार

आज संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर में भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर विद्या भारती उत्तरक्षेत्र द्वारा आयोजित 34 वें (वॉलीबॉल प्रतियोगिता)का आयोजन का दूसरा दिन था ।जिसमें विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के सह संगठन मंत्री माननीय बालकृष्ण जी उपस्थित रहे । उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि आप सब जोश के साथ खेलेंगे।

🌹 आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता में under – 19 में पंजाब प्रथम स्थान पर रहा ,हरियाणा द्वितीय स्थान पर रहा और दिल्ली तृतीय स्थान रहा ।

🌹 Under -17 में हरियाणा प्रथम स्थान par रहा, पंजाब द्वितीय स्थान पर रहा और जम्मू तृतीय स्थान पर रहा ।

🌹 Under-14 में दिल्ली प्रथम स्थान पर रहा ,पंजाब द्वितीय स्थान पर रहा और हरियाणा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

🌹 विजयी विद्यार्थियों को Gold, silver और bronze medal देकर सम्मानित किया गया ।

🌹जिन बच्चो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वह बच्चे National स्तर पर खेलने के लिए Chhattisgarh (चाँपा ) में खेलने के लिए जाएंगे ।

अंत में सह संगठन मंत्री माननीय श्री बालकृष्ण जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी आप सब ऐसे ही उत्साह के साथ खेलते रहेंगे ।अपना , अपने विद्यालय और माता पिता का नाम रोशन करेंगे।

धन्यवाद।

दिनांक 28-08-2023

दिन – सोमवार

आज संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर में भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर विद्या भारती उत्तरक्षेत्र द्वारा आयोजित 34 वें (वॉलीबॉल प्रतियोगिता)का आज तीसरा दिन था ।
यह प्रतियोगिता 26-08-2023 से 28-08-2023 तक चली।आज वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह सुबह 11:00 बजे हुआ।

🌹कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री लाल चंद जी (DDC chairman Udhampur) थे । भारतीय शिक्षा समिति के सह संगठन मंत्री श्री बालकृष्ण जी , महामंत्री हरिबूशन जी , भारतीय विद्या मंदिर उधमपुर के अध्यक्ष सुनील बड़याल जी, मंत्री श्री अनिल खजूरिया जी और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।

🌹 समापन समारोह के मुख्य वक्ता श्री हरिबूशन जी (महामंत्री भारतीय शिक्षा समिति ) थे । उन्होंने कहा कि Vidya Bharti के जो पूरब छात्र हैं उनका भारत में सबसे बड़ा संगठन बन चुका है और उन्होंने सबको बताया कि विद्या भारती के विद्यालयों में पाँच आधारभूत विषयों पर आधारित शिक्षा दी जाती है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है

🌹 उसके उपरांत जो टीमे वॉलीबॉल प्रतियोगिता विजयी रही उनको मुख्य अतिथि जी के द्वारा trophy देकर सम्मानित किया गया ।

Under -14

प्रथम स्थान Delhi

द्वितीय स्थान Punjab

तृतीय स्थान Haryana

Under- 17

प्रथम स्थान Haryana

द्वितीय स्थान Punjab

तृतीय स्थान jammu Kashmir

Under-19

प्रथम स्थान Punjab

द्वितीय स्थान Haryana

तृतीय स्थान delhi

🌹 मुख्यातिथि माननीय shri Lal chand जी ने (डीडीसी चेयरमैन उधमपुर) ने कहा कि भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर के प्रबंध समिति , प्रधानाचार्य और अध्यापकगण अपनी मेहनत से विद्यालय को आँखें पहुंचाया है और आशा करता हूँ कि आने वाले वर्षों में यह विद्यालय और तरक़्क़ी करेगा।और उन्होंने बच्चों को कहा कि हमें कोई किसी भी प्रतियोगिता को प्रतियोगिता मानकर नहीं बल्कि एक समारोह मानकर खेलना चाहिए । इसी के साथ उन्होंने बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया ।

🌹 अंत में विद्यालय के अध्यक्ष माननीय श्री सुनील बड़ियाल जी ने विद्यालय में उपस्थित मुख्यातिथि ,अन्य अतिथियों , पूर्व छात्रों, media वालों का, medical team, police कर्मियों और विद्यालय के अध्यापकों का धन्यवाद किया कि इन सब ने अपना अपना योगदान देकर विद्या भारती उत्तर क्षेत्र द्वारा आयोजित 34 वें वॉलीबॉल प्रतियोगिता को सफल बनाया ।

77वां स्वतंत्रता दिवस

दिनांक- 15-08-2023

दिन – मंगलवार

आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। जिसमें भारतीय विद्या मंदिर विद्यालय के मंत्री श्रीमान अनिल कुमार जी द्वारा तिरंगा झंडा फहरा कर सलामी दी गई। जिसमें विद्यालय के आचार्य , बच्चे तथा अभिभावक शामिल रहे ।

🌹उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके सरस्वती वंदना की।

🌹बच्चों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत बच्चों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर देशभक्ति गीत ,नृत्य ,कविता ,नाटक आदि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

🌹कार्यक्रम को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे कि बच्चों में देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

🌹विद्यालय से छात्राओं ने गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज उधमपुर में भी परेड में भाग लिया ।

🌹कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और “भारत माता की जय “का जयघोष लगाते हुए बच्चों में देश के प्रति नया उत्साह और उमंग भरते हुए कहा कि हमें यह पर्व केवल आज के दिन ही नहीं बल्कि प्रतिदिन मनाना चाहिए तथा उन अमर बलिदानियों को याद करना चाहिए ।जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और उन्हें याद करके अपने जीवन में उनकी कही गई बातों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

🌹हम सब इस देश की रक्षा तभी कर सकते हैं ,जब हम देश के पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे ।आचार्य ही देश के सच्चे सूत्रधार होते हैं ,आचार्य ही बच्चों में ऐसे गुणों का विकास कर सकते हैं ,जिसके द्वारा देश फिर से सोने की चिड़िया बन सकता है तथा वह परम वैभव को प्राप्त कर सकता है ।इसलिए अच्छी शिक्षा और संस्कारों को अपने व्यवहार में लाएं क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश की नीव है ।

🌹हमारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है , इसलिए हम सभी मिलकर देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करके तथा भरपूर परिश्रम करके इसे विश्व गुरु बनाने का प्रण करेंगे।

🌹अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा जी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया कि उन्होंने इतने अच्छे विचार बच्चों को बताएं तथा बच्चों को भी आग्रह किया कि वह मुख्य अतिथि द्वारा बताई गई अच्छी बातों का अनुसरण करेंगे।

भारत माता की जय ।

संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर।

धन्यवाद।

कारगिल विजय दिवस

दिनांक 26-07-2023

दिन। बुधवार

आज संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर में कारगिल विजय दिवस मनाया गया । जिस में उन शहीद वीरों को स्मरण किया गया जिन्होंने भारत माता की रक्षा में अपना बलिदान दे दिया।

🌹 कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।

🌹 बच्चों ने बहुत से कार्यक्रमों में भाग लिया।

🌹 विद्यार्थियों और विद्यालय के आचार्यों ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर अपने विचार प्रस्तुत किए कि किस तरह से देश के वीर जवानो ने भारत की रक्षा करते करते अपना बलिदान दे दिया ।

🌹उसके उपरांत विद्यालय से कक्षा 9th और 10th के विद्यार्थियों ने उधमपुर में श्रद्धांजलि स्मारक पर शहीद वीरो को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी और देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए। यह कार्यक्रम पूर्व सैनिक परिषद् द्वारा आयोजित किया गया

🌹 इसके उपरांत विद्यालय में कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक के बच्चों को कारगील विजय पर एक फिल्म दिखाई गई ताकि बच्चे भी सीख पाएं कि किस तरह से देश के जवान देश की सरहदों पर रक्षा करते है और हम अपने घरों में आराम से रहते हैं।

कार्यक्रम का संचालन विभिन्न सदनों के आचार्यों द्वारा किया गया और कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य ने की ।

आचार्य दक्षता वर्ग

दिनांक-22-07-2023

दिन -शनिवार

आज संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर में आचार्य दक्षता वर्ग हुआ । सरस्वती वन्दना से शुरुआत की गई। जिसमें विद्यालय के आचार्यों ने विभिन्न विषयों के लिए अपने आप को तैयार किया और इनका अभ्यास किया ।जिस का समय 9.00 से 3.00बजे तक रहा ।

🌹 सबसे पहले शारीरिक और योग करवाया गया।

🌹उसके बाद आचार्यों को निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करवाया गया ।जैसे

सरस्वती वंदना ,एकात्मकता मंत्र , एकात्मकता स्तोत्र ,भोज़न मंत्र और विद्या भारती लक्ष्य , classroom management skills आदि।

🌹 आचार्यों को computer lab में computer training भी दी गई।

🌹अध्यापकों को lesson plan बनाना सिखाया गया और अध्यापको ने अपने अपने lesson plan की Presentation भी दी।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने दक्षता वर्ग की उपयोगिता पर अपने विचार रखें और बताया कि अगर हम विद्यालय में किसी भी प्रकार का विकास चाहते हैं तो दक्षता वर्ग एक ऐसा माध्यम है जिससे हम आगे बढ़ सकते हैं. Teachers training program से हमें नये नये teaching methods /skills और modern pedagogy strategies का पता चलता है। समापन मंत्र से दक्षता वर्ग का समापन किया गया।

धन्यवाद ।

प्रधानाचार्य

संत ईश्वर भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर।

Independence Day Celebrations

Cultural Wing, Department of Information and Public Relations, Jammu today on 31st July,2023organised Symposium on the topic “Independence Day Celebrations” at Bhartiya Vidya Mandir High School, Nainsoo, Udhampur. The objective behind it was to remember the sacrifice of Martyrs with great pride.

The students presented the piece of valuable information on

#HarGharTiranga

#UnsungHeroes.

#FlagCode

#FreedomFighters

Students were judged on parameters of Pronunciation, Modulation of Voice, Factual Representation, confidence etc.

Ms. Anju Sharma, Ms. Vandana Devi & Ms. Poonam Sharma were the Judges for the day.They Judged the students on the given criteria.

First 🥇 Position was baggad by Ms. Sunaina, Second 🥈 Position was secured by Ms. Priyal, Third 🥉 Position was secured by Ms. Kanushi. While speaking on the occasion Principal of the School, Ms. Renu Sharma, thanks and appreciated the Department of Information & Public Relations. Among others Ms. Ashu Sharma , Mr Suresh Kumar, Staff members, students witnessed the programme.

The Price distribution ceremony was followed by Felicitation of the guests.

संगठन मंत्री बैठक

भारतीय विद्या मंदिर नैनसु( उधमपुर) में श्रीमान गोविंद चंद्र मोहन्त जी संगठन मंत्री विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान जी का प्रवास रहा| साथ ही श्री बालकृष्ण जी सहसंगठन मंत्री विद्या भारती उतर क्षेत्र ,श्री देसराज जी महामंत्री विद्या भारती उतर क्षेत्र,श्री हरि भूषण जी महामंत्री भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर आप सभी इनके साथ उपस्थित रहे ।

इस प्रवास मे निम्नलिखित विषयों पर विचार/चिंतन और मार्गदर्शन हुआ।

  1. जिला केंद्र के विद्यालय के प्रधानाचार्य ,अध्यक्ष और मंत्रियों के साथ बैठक हुई ।
  2. मानक परिषद रिपोर्ट शेयरिंग की गई ।
  3. विषय संयोजको की बैठक हुई।
  4. विद्यालय के आचार्यो के साथ बैठक हुई।

विद्यालय परिवार और प्रबंध समिति ने सभी का हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

धन्यवाद।

नवरात्रि हवन

दिनांक 29-03-2023

दिन बुधवार

आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर संत ईश्वर परिसर नैनसू उधमपुर में नवरात्रि के शुभ अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के छात्रों और संपूर्ण विद्यालय परिवार के सदस्यों की सहभागिता रही। सभी आचार्यो ने और छात्रों ने पूर्ण आहुति दी और विद्यालय की प्रगति और देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा कंजक पूजन किया गया ।बाद में सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Annual Result

Today Bhartiya Vidya Mandir High school Udhampur declared Annual Result for the session (2022-23) Congratulations to all the students, parent’s and thei teacher’s who tried best and taught the student’s with efficiency to achieve the best goals in learning
Here are some glimpses of the day……….

Mock Drill Program

दिनांक-23-02-2023

दिन-बुधवार

🌹 आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर में Fire Service Department Udhampur की ओर से Mock Drill program करवाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Subhash Verma ji (retired assistant director fire safety department jammu और वर्तमान भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर प्रांत के सदस्य),Manjeet Kumar ji (Incharge of fire emergency, Amar Jeet Singh (sub officer fire emergency),Sunil Dutt (fireman), Vikram Singh (fireman) मुख्य रूप से उपस्थित रहे!

🌹 कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।Fire services deptt से आए हुए अधिकारियों ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि कभी भी कोई natural या man made disaster हो जाये तो उसके लिये हमे हमेशा तैयार रहना चाहिए।

🌹 उन्होंने disaster management के बारे में staff और बच्चों को बताया और बताया कि आग भी एक disaster है । अगर कभी हमारे घर में या कही आस पास आग लग जाए तो तुरंत हमें 101 नंबर पर फ़ोन करना चाहिए और हमें किस प्रकार से आग लगने के दौरान कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।

🌹 उन्होंने बताया कि 40% मौतें आग से होती है और 60% मौतें धुएं से होती है।

🌹 बच्चों को ground में ले जाकर बताया कि जब कहीं आग लग जाती है तो किस प्रकार से fire brigade की team आ कर आग को बुझाती है। इस अवसर पर उन्होंने demonstration दिखाया कि fire service की bus कैसे आग पर क़ाबू पाती है

🌹 अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने विद्यालय में आयी हुई team का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप ने अपना इतना क़ीमती समय हमारे बच्चों को दिया और बच्चों का मार्गदर्शन किया । क्योंकी स्कूली शिक्षा के साथ साथ बच्चो को , अध्यापकों को यह ज्ञान होना बहूत ही ज़रूरी है क्यों की जानकारी ही बचाव है ।

मातृ पितृ पूजन

दिनांक 14-02-2023

दिन -मंगलवार

आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू ऊधमपुर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था कि बच्चो में भारतीय संस्कार बनी रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर के संगठन मंत्री माननीय कन्हैया प्रताप जी रहे।

🌹 कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया।

🌹 अध्यापकों और विद्यार्थियों द्वारा मातृपितृ दिवस के उपलक्ष्य पर अपने विचार रखे गए ।

🌹 कार्यक्रम के मुख्य वक्ता माननीय कन्हैया प्रताप जी ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि ईश्वर के बाद हमारे जीवन में माता पिता का स्थान आता है।

🌹 उन्होंने सब को बताया कि मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है की बच्चों में भारतीय संस्कृति बनी रहे ।

🌹 इसके उपरांत विद्यालय में आए हुए अभिभावकों की बच्चों ने तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर पूजा की और अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों में भी अपने परिवार के प्रति प्यार और आदर की भावना आएगी।

🌹 अंत में विद्यालय में आए हुए मुख्य अतिथि और अभिभावकों का विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय की तरफ़ से धन्यवाद किया।

Press Release

👉 Today, NTSE EXAMINATIONS organized by Vidya Bharti to be held on 11th of Feb 2023, at Bhartiya Vidya Mandir High School, Nainsu Udhampur, like every year for all round development of students.Students from class IV to class X appear in the examination. In this examination, Shri Ashok Kumar ji (Management Committee Member of BVM HS Udhampur) and Shri Yogendra Gupta retired lecturer as superintendent remained present .The examination is conducted in all Vidya Mandir’s schools of the country. The examination has been done under under the supervision of the Principal of the school, Mrs. Renu Sharma.

👉 This exam is conducted to increase the level of mental development of children. The children took the exam with full enthusiasm. The Examinations was O M R based sheets which help the students to appear these types of exam in future. The O M R sheet was explained by the teachers in the class before the commencement of the examination. This type of examination increases the knowledge of children. Parents also appreciate such type of examinations conducted in Vidya Bharti schools.

👉 In the end, the Principal of the school thanked the invigilators and who remained present in the school and said that these types of examinations should also conducted in future by Vidya Bharti enable the children to appear in all kinds of examinations in the coming times.

गणतंत्र दिवस पर और वसंत पंचमी

दिनांक -26-01-2023

दिन वीरवार

आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनमोहन रैना जी सरपंच पंचायत बालियां और विशिष्ट अतिथि डा सुमेर खजूरिया जी (अधिवक्ता एवं लेखक) रहे।

👉 सबसे पहले मुख्य अतिथि के द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया। और विद्यालय के छात्रों ने मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। विधालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु शर्मा जी ने अतिथियों का स्वागत और परिचय करवाया।

👉 कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया और विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर अतिथियों, आचार्यों और बच्चों द्वारा हवन भी किया गया।

👉 इसके उपरांत विद्यालय में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जिसमें देश भक्ति गीत, डोगरी गीत पर नृत्य, गणतंत्र दिवस पर और वसंत पंचमी पर बच्चों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए।

👉 विद्यालय में आए हुए विशिष्ट अतिथि द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया ।
उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि बच्चों ने बहुत सुंदर प्रस्तुतियां दी है और बच्चों को अपना आशीर्वाद भी दिया और उन्होंने कहा कि आप बच्चे ही भारत का भविष्य है।

👉 अंत में विद्यालय में आए हुए अतिथियों का डाक्टर अनिल खजुरिया प्रबंध समिति के मंत्री जी ने धन्यवाद किया।

👉 वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। जब हिन्द जय भारत।

धन्यवाद 🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏🏼

FLAG TROOP in District level REPUBLIC DAY FUNCTION

Bhartiya Vidya Mandir High School Udhampur NAINSU secured SECOND POSITION in FLAG TROOP in District level REPUBLIC DAY FUNCTION at Govt P.G.COLLEGE UDHAMPUR .

National Voters Day organised by Cultural Unit Jammu

Today on January 25 ,2023 Symposium on National Voters Day organised by Cultural Unit Jammu at Bhartiya Vidya Mandir High School, Nainsoo, Udhampur.

As many 8 students participated in the symposium competition.

First prize bagged by Pratibha Singh, second prize won by Kanushi Sharma while third prize won by Dikshit Thakur. Competition adjudged by Ms. Anju and Ms. Monika. In addition to participants Mr. Varun and Ms. Monika also share their views on the topic.

While speaking on the occasion Principal Mrs. Renu Sharma share her views on topic and also appreciated the Cultural Unit of Department of Information and Public Relations for organizing such a meaningful program to aware the future of the nation.

Among others Mr. Bal Krishan, Assistant Cultural Officer, Mr. Suresh Kumar, Senior Cultural Assistant, staff members of the school
and students witnessed the program. Proceedings by Mr. Susheel Thakur .The whole program was conducted under the supervision of Cultural Officer Mrs Parul Khajuria, JKAS.

Exam warrior Painting Competition

Today, BJYM Udhampur organised a programme “Exam warrior ” at Happy Model Higher Secondary School Udhampur. There were different themes/ Mantra given to presenting views through the drawing which helped to make the students relax during the examinations time.

Ten students of Bhartiya Vidya Mandir High School Udhampur participated in the event and Pratibha Singh class 10th got 2nd position in the event and Meenakshi class 10th came top 10 achievers.

IISF 2022(Indian International Science Festival 2022)

The 8th edition of the India International Science Festival (IISF) was inaugurated at the Maulana Azad National Institute of Technology (MANIT), Bhopal, on January 21, 2023 to 24 January 2023.

The theme of the four-day festival is Marching towards Amrit Kaal with Science, Technology, and Innovation.

The theme of the mission is aligned with Prime Minister Narendra Modi’s vision to build a self-reliant India and is also aligned with the G20 vision, which is Vasudhaiva Kutumbakam or “One Earth· One Family · One Future”, Secretary for Department of Biotechnology, Rajesh Gokhale said at the event. India assumed the G20 presidency on December 1, 2022.

Union Minister Jitendra Singh said during the inauguration that science relates to the economy and future of India. In this Event our two students Mridul & Tarun are selected Through ATL(Atal Tinkering Lab) Qutato for attending this programme organised at Maulana Azad National Institute of Technology (MANIT)

Two Days ATL Training workshop for students and Teachers

Two Days ATL Training workshop for students and Teachers was conducted by STEM Robo in Bhartiya Vidya Mandir High School Udhampur. On the Occasion Sh. Ram Prasad Sahani Ji Engineer from STEM Robo Technology interacted with students and teachers . He expressed his views regarding ATL lab Activities such as Designing , Thinking and how to create new / innovative projects. It is the need of the hour in the present time. Students from 4th to Class 10th participated in this event and learned smart circuits,LED lights blinking, 3-D printer handles and how to operate and how to design and develop toys in 3D printer machines.

दिनांक:-16-01-2023

दिन :-सोमवार

आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय नैंनसू उधमपुर में बच्चों को in collaboration Arya samaj Singapore and Arya samaj Jammu की तरफ से करवाए गए निबंध (वैदिक संस्कृति अनुसार माता पिता की भूमिका व मान्यता) प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने भाग लिया था उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत भूषण गुप्ता आर्य(president Arya samaj trikuta Nagar) और अशोक जी द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया

🌹 इस निबंध निबंध लेखन में हमारे विद्यालय से 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें से 5 बच्चों ने प्रथम द्वितीय स्थान पर आकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।

🌹 विद्यालय के 3 बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।। जिनको 1500 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

🌹 2 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे जिनको 1000 रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

अंत में मुख्य अतिथि द्वारा हमारे बच्चों का मार्गदर्शन किया गया की किस प्रकार हमारे जीवन में हमारे माता पिता कितना महत्वपूर्ण स्थान रखतें हैं। हमें हमेशा अपने माता-पिता का कहना मानना चाहिए और उनकी आज्ञा का पालन करना चाहिए।

🌹 अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया की उन्होंने हमारे बच्चों के लिए अपना कीमती समय दीया और बच्चों का मार्गदर्शन किया।

धन्यवाद 🙏

“Sanskritik Mahotsav” (Cultural Festival)

progrramme celebrated

Today, the “Sanskritik Mahotsav” (cultural festival) was celebrated with great pomp and show in Bhartiya Vidya Mandir High School, Nainsu Udhampur. The program was started with Sarswati Vandan & lighting the lamp by chief guest and other dignitaries.

Chief Guest Dr. Ravinder Kumar Sinha (Vice-Chancellor Shri Mata Vaishno Devi University Katra), Special Guest Sh.. Arvin Kumar Koul,(Chief education Officer Udhampur), Main Speaker Speaker Honorable Sh. Pradeep Kumar Ji Vidya Bharati Rashtrya Prumkh C.S. R. And Abhilikhghar, and, Sh.Ved Bhushan ji President (Bhartiya Shiksha Samiti J&K ), Sh Kanihya Pratap Ji (Sangthan Mantri Bhartiya Shiksha Samiti J&K Ladakh UT),Sh Hari Bhushan ji Gen.Secretary (Bhartiya Shiksha samiti J&K), Shiv Nirmohi Ji, Guest -DDC Chairman Mr. Lal Chand, Sh. Arun Gupta Ji (Former Patron Bhartiya Shiksha Samiti and President BJP, Sh.Sunil Badyal ji (President Management Committee Bhartiya Vidya Mandir Udhampur- Nainsu School), Smt. Renu Sharma Ji (Principal Bhartiya Vidya Mandir High School Udhampur Nainsu )and principal of Various Vidya Mandir were present and well-known personalities of Udhampur were present in the program of the school. Students presented colourful programs showcasing their Indian culture.

Chief Guest Dr. Ravindra Kumar Sinha told how he did his early education from a government school in Bihar. He told about his life’s journey. But he got the opportunity to teach abroad. Gave a message to the parents and everyone who came in the program that we should encourage our children in the direction in which they are interested and not put pressure on them so that the child can show his talent well. Will be able to He told that he has 41 years of experience in the field of education. He took charge as the Vice Chancellor of Shri Mata Vaishno Devi University in 2019.

After this, special guest Arvind Kumar ji guided the children with his own words that we have to give importance to our culture along with education. And for the integrity of India, we all have to move forward together.

After this, chief speaker Pradeep Kumar ji, CSR and archives chief Vidya Bharti ji presented their views on the culture of their country. He told us how our country is considered to be a country of festivals and about the upcoming festival Lohri, he told that there is a big story behind making it. Once again we all were informed about those who became martyrs like Vivekananda ji, Veer Bhagat Singh ji etc.

Along with that he also said that Bhartiya Vidya Mandir High School Nainsu Udhampur is going to be high level and CBSE in coming years.

In the end, the President of the school’s management committees. Sunil Badyal ji thanked all the guests who came to the school on behalf of the school.

Celebrate Ganit Mela

Date 22ndDecember2022

Bhartiya Vidya Mandir High School Udhampur Celebrate Ganit Mela on 22nd December 2022 in the school Premises Ganit Mela (Mathematics Day )

संस्कृति ज्ञान परीक्षा।

दिनांक 19-12-2022

भारतीय विद्या मन्दिर उच्च विद्यालय नैनसू उधमपुर में 19 दिसम्बर 2022 को प्रधानाचार्य श्री मती रेणू शर्मा जी की अध्यक्षता मेंसंस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के 138 छात्रों ने परीक्षा दी। कक्षा आचार्यों ने अपनी अपनी कक्षा के बच्चों को पूरा सहयोग दिया। बच्चों ने भी उत्साह और हर्षोल्लास के साथ परीक्षा में भाग लिया। अपनी भारतीय संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त किया।
आचार्यों और अभिभावकों ने भी

संस्कृति ज्ञान परीक्षा दी।

जिसमें 7 आचार्यों ने प्रवेशिका 1मध्यमा 1उतमा के लिए भाग लिया। 4अभिभावकों ने प्रवेशिका 1अभिभावक ने उतमा परीक्षा में भाग लिया अभिभावकों
ने इस प्रकार के कार्यक्रम की बहुत सराहना की। और प्रसन्नतापूर्वक परीक्षा दी।
प्रधानाचार्य जी ने अभिभावकों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य है। समाज को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ना ताकि भारत में एकता का भाव प्रकट हो ।

Monthly Hawan

Bhartiya Vidya Mandir High school Udhampur Nainsu organised Monthly Hawan Yag program.

Road Safety Week 2022-23

Road Safety Week: Awareness program held at Bhartiya Vidya Mandir High School Udhampur Nainsu. On this ocassion DSP Udhampur Reasi Axis (Range) Sh. Himmat Singh Ji aware students about wear helmet,traffic rules and regulations and obey all traffic rules.The National Road Safety Week 2022: The theme for this year is ‘Sadak Suraksha – Jeevan Raksha.’

Student’s Tour 2022-23

Students of Bvm high school Udhampur Nainsu visited on 26-11-2022 to Ramnagar fort as a part of excursion to a HISTORICAL PLACE The students were astonished to know that Ramnagar fort depicts a very rich cultural heritage of DOGRA RULERS.The students came to know about the drawings and paintings on the walls, sculptures and other carvings on stone.The teachers and the students were of the opinion that such a places of historical importance be explored and highlighted.

Half Yearly exam 2022-23

Smoothly conduct Half Yearly exam 2022-23 under the supervision of the School principal smt. Renu Sharma

Parents Teachers Metting

Conduct Half Yearly Parents Teachers Metting

One day ATL Training

One day ATL Training workshop was organised in Bhartiya Vidya High school Udhampur( Nainsu). On the occasion Sh. Mahesh Totre ji (Engineer PiJam Foundation) Interacted with the students of class 7th to 10th.
He discussed with the students about, how to design and develop Mobile games and Mobile applications through ” Code mitra App”? He also demonstrated one Mobile Game in front of the students with the help of Code mitra App.
Students learned and enjoyed the workshop.

तीन दिवसीय प्रवेश

भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर में तीन दिवसीय प्रवेश एवं प्रथम स्काउट एवं गाइड शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे प्राथमिक चिकित्सा, रस्सी की मदद से चलना, किसी भी आपात स्थिति में बिना बर्तन के खाना बनाना, स्काउट और गाइड कानून, वादा, प्रार्थना और स्काउट और गाइड ध्वज गीत। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार जी कमिश्नर भरत स्काउट्स एंड गाइड्स उधमपुर,Sh.P.L दुबे जी, श्रीमती। वीना जी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी भारत स्काउट्स एंड गाइड्स उधमपुर उपसिस्त थी। इसे अवसार प्र विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा ने आगेका धन्यवाद किया और कहा कि यह शिक्षा बच्चों की all round development के लिए बहुत जरोरी है ।

Vilay Diwas

Accession Day (Vilay Diwas)celebrated in Bhartiya Vidya Mandir High School Nainsu Udhampur today on 26th October 2022 . The program started with lighting of Lamp before MAA SARASWATI and floral tributes to Maharaja Hari Singh.The students presented patriotic songs and debate on the occasion. Sh.Varun Sharma Teacher discussed various points on the Accession Day. Other members on staff were also remained present on the occasion. Jai Hind Jai Bharat

Term 1st exam

Term 1st exam started on 1st of november 2022 onwards under the supervision of the school Principal Smt. Renu Sharma

Rangoli Competition

आज भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर नैनसू मैं दिवाली के पवित्र उत्सव पर बच्चों में रंगोली की प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कक्षा शिशु वाटिका से लेकर दसवीं तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

  • प्रतियोगिता का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य और सभी आचार्यों ने महालक्ष्मी के आगे पवित्र ज्योत जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
  • सभी कक्षाओं के छात्रों ने अपनी अपनी योग्यता दिखाईं और सुंदर से सुंदर रंगोलियां बनाई।
  • बच्चों ने सुंदर सुंदर (greeting cards) भी बनाएं।
  • बच्चों ने इतनी सुंदर सुंदर रंगोलियां बनाई थी कि यह तय कर पाना मुश्किल था कि कौन सी प्रथम स्थान पर है कौन सी द्वितीय स्थान पर हो। फिर भी आचार्यों ने निर्णय लिया और निम्नलिखित कक्षाओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान दिया
  • प्रथम स्थान कक्षा दसवीं
  • द्वितीय स्थान कक्षा नवमी
  • तृतीय स्थान कक्षा पहली दूसरी और तीसरी।

INNOVATION LABS/TEACHERS TRAINING

Three days(18th to21st October 2022) Provincial level WORKSHOP on ATL( INNOVATION LABS/TEACHERS TRAINING) was inaugurated by the Chief Guest Sh. Dalip Chhatwal ji Environmentalist from Haryana in Sant Ishwar Bhartiya Vidya Mandir Parisar Nainsu Udhampur.

The workshop has been organised by PI JAM FOUNDATION PUNE(MAHARASHTRA) for Govt as well as Private Schools of Jammu Division.
The workshop started with the lighting of traditional lamp by Sh Dalip Chhatwal ji and Principal Smt Renu Sharma .
Sh.Dalip Chhatwal ji gave a wonderful lecture on environment and interacted with the students.
Dr.Jagdish Raj Panotra ATL Nodal officer from Directorate of School Education jammu and other Lecturers/Masters/ Teachers were present on the occasion.
PRINCIPAL SMT RENU SHARMA AND STAFF OF BHARTIYA VIDYA MANDIR HIGH SCHOOL NAINSU UDHAMPUR HONOURED SH.DALIP CHHATWAL JI.

33वा उतर क्षेत्रीय वॉलीबाल खेलकूद

समारोह, उदघाटन कार्यक्रम । भारतीय विद्या मंदिर, ऊधमपुर । मुख्य अतिथि। श्री विनोद कुमार जी (IPS) SSP ऊधमपुर। मुख्य वक्ता । – मा बालकिशन जी (सह संगठन मंत्री विद्या भारती उतर क्षेत्र) प्रान्त के संरक्षक — आदरणीय अरुण गुप्ता जी 33वा उतर क्षेत्रीय वॉलीबाल खेलकूद समारोह, समापन कार्यक्रम ।

भारतीय विद्या मंदिर, ऊधमपुर । मुख्य अतिथि।:- श्री सुलेमान चौधरी जी, आई० पी० एस० (पुलिस उप महानिरिक्षक, ऊधमपुर- – रियासी रैंज) मुख्य वक्ता :- माननीय श्री प्रदीप कुमार जी (विद्या भारती राष्ट्रीय प्रमुख सी० एस० आर० एवं अभिलेखागार) संरक्षक – आदरणीय अरुण गुप्ता जी अध्यक्षीय आशीर्वादः श्री सुनील बडियाल जी((अध्यक्ष भारतीय भारतीय विद्या मंदिर उधमपुर))

Parents Teacher Meeting

Parent teacher meeting are arranged after every unit & terminal exam during the year besides this parents are requested to come to school last Friday of the month to discuss the progress of the students and their suggestions for the development of the child are also welcomed .

Bridging the Gap Between School and Home

Vidya Bharti believes in providing the home atmosphere to the students so the visits of teachers to their home have been found very effective in building a strong bond between school and home as well as between teachers and students. Teachers visit the homes of students during the year at the gap of three months.

Monthly Orientation Programme

On every last day of the month orientation programme for teachers are conducted in the
school to improve the skill as well as updating the knowledge of teachers. Experts from various fields / subjects are invited to achieve the
purpose.

Subash Bal Sena and Rani Jhansi Regiment

A UNIT OF Subash Bal Sena to commorate veteran Leader and Freedom Fighter Neta Ji Subash Chander Bose and Freedom Fighter Rani Laxmi Bhai have been set in the school.

All Round Development Programme

  • Physical Education (Games & Sports)
  • Yoga
  • Music
  • Moral and spiritual Education
  • Sanskrit
  • Sanskriti Bodh Pariyojna
  • Scouting And Guiding
  • Excursions
  • Educational Tours
  • Environmental Activities (NEAC, WWF, CEET, Prayavaran Mitra)
  • Swachh Bharat Abhiyaan
  • Talks and Visits
  • Co-curricular Activities
  • Enrichment of students through House System / Weekly activities / Bal Sansad
  • Tradition to help the victims of Natural calamities and other social issues
  • Regular classes in Yoga and Music
  • Hundreds of Prizes won every year in various competitions like singing, dancing, games & sports, painting and other activities at District / State/ North Zone National Level

Houses

The school is divided into four houses –

  • Vivekanand House
  • Shivaji House
  • Rani Lakshmi Bhai
  • Maharana Partap House

There is Captain and vice-Captain for every House assisted by teachers. The House Captain and in-charge teachers are responsible for activities to be performed during the month.

Grooming for Becoming Scientists (Science Fair and Exhibition)

To increase the interest of students in science exhibitions, Seminars are organized every year. Every year students participate in the state level science fair which is organized by Bhartiya Shiksha Samiti Jammu and Kashmir. Students have always brought laurels to the school.

Cubs and Bulbul / Scouting and Guiding

Cubs and Bulbul / Scouts and Guide programmes are smoothly in the school for the last 15 years. The students attend various leadership camps and have got Governor and President Awards.

Games and Sports

A school has big playground and sports stadium. A sound mind resides in a sound body.
With this firm belief, games and sports have been made an integral part of the school time table. Every year students participate in games & sports tournaments organized by Govt Bhartiya Shiksha Samiti Jammu & Kashmir and Vidya Bharti Delhi. Students also brought positions at district, state and north zonal level. This school is affiliated with SGFI.

विज्ञान दर्शन 2024, इसरो

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांत इकाई भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख* के 8 विद्यालयों से 51 बाल वैज्ञानिक एवं 10 संरक्षक आचार्य इसरो , श्री हरिकोटा आंध्र प्रदेश की यात्रा पूरी करके जम्मू प्रांत कार्यालय में पहुंचे। यात्रा 30 दिसंबर 2023 से शुरू होकर 9 जनवरी 2024 तक चली ।इस कार्यक्रम में भाग लेने भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय उधमपुर नैनसू से आठ छात्र और छात्राएं व विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेणु शर्मा शामिल रही। इस यात्रा में इस यात्रा में बच्चों ने रॉकेट रॉकेट बनाने वाली जगह तथा लॉन्च करने वाली जगहों को निहारा। इसके साथ ही बच्चों ने दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन किए।

इसके अलावा छात्रों ने श्रीहरिकोटा इसरो के वैज्ञानिकों से भी बातचीत की तथा उन स्थान को भी देखा यहां से चंद्रयान 2 को लांच किया गया था। आज जब सभी बच्चे विद्यालय में पहुंचे तो विद्यालय के अध्यापकों तथा प्रबंध समिति के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत तथा अभिनंदन किया बच्चों ने भी अपने अनुभव छात्रों तथा अध्यापकों से सांझा किये।

विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख UT भारत सरकार के अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय सहित प्रधानमंत्री कार्यालय एवं जम्मू व कश्मीर UT Science and technology के मंत्री श्री जितेंद्र सिंह व विद्या भारती भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर का धन्यवाद किया जिनके अथक प्रयासों से यह विज्ञान दर्शन संभव हुआ है।

प्रधानाचार्य श्रीमती रेनू शर्मा जी ने भी अपने अनुभवों को को सांझा करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे अभियानों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि वह भी भविष्य में इसरो जैसे वैज्ञानिक बन सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इसरो के वैज्ञानिकों का धन्यवाद किया जिन्होंने ऐसे अद्भुत चमत्कार करके भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।

प्रधानाचार्य
रीमती रेनू शर्मा।